कुंभ यात्रियों की कार ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत, 7 घायल

रीवा। रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव स्थित पूर्वांचल ढाबा के पास सोमवार रात 10 बजे एक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। जिनमें से 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, भोपाल पासिंग कार में सवार सभी लोग कुंभ मेले से लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी लग गई, जिससे वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार (एमपी 042690) पीछे से खड़े ट्रेलर में जा घुसी। पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीन मृतकों में से दो मृतक आपस में चाचा-भतीजे हैं। शनिवार को चंपालाल कुंभ स्नान के लिए अपने भतीजे प्रतीक के साथ घर से निकला था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। घायल राजकुमार यदुवंशी ने बताया कि गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे। 19 हजार रुपए में सिवनी से गाड़ी बुक की थी। हमने तय किया था कि प्रति व्यक्ति 1900 रुपए देगा। सभी लोग होशंगाबाद के रहने वाले हैं। मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों के नाम चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी और तुलाराम यदुवंशी है वहीं घायलों के नाम अमरदास यदुवंशी, सियाराम यदुवंश, मानसिंह यदुवंशी, रमेश लाल यदुवंशी, जितेंद्र यदुवंशी, राजकुमार यदुवंशी और श्याम सुंदर यदुवंशी है।

Author: Dainik Awantika