पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकी खतरे का अलर्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकी खतरे का अलर्ट जारी किया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएस आईएस-के) विदेशी नागरिकों को अगवा करने का प्लान कर रहा है। यह संगठन टूर्नामेंट देखने आ रहे विदेश दर्शकों का अपहरण फिरौती के लिए कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएस आईएस-के के मेंबर्स एयरपोर्ट, दफ्तरों और बंदरगाहों के साथ-साथ रिहायशी ठिकानों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जहां विदेशी नागरिक लगातार आ-जा रहे हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है जब पाकिस्तान में इंटरनेशनल इवेंट्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच को दौरान पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक का एक समर्थक मैदान में घुस गया। इसके हाथ में तहरीक-ए-लब्बैक पार्टी के लीडर साद रिजवी की तस्वीर थी।

Author: Dainik Awantika