टूर्नामेंट खेलकर अपने शहर जा रहे युवा क्रिकेटर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर मौत

ब्रह्मास्त्र महिदपुर रोड

सोमवार की रात में महिदपुर रोड नागदा मार्ग पर ब्राइट स्टार स्कूल के समीप एक युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार नागदा शहर के वाल्को सिटी निवासी अंकित कोहली 26 तालनगर में आयोजित क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर रात 8 बजे वापस ताल से नागदा जा रहा था जिसे ब्राइट स्टार स्कूल के पास अज्ञात वाहन के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। सिर में अंदरूनी चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिदपुर रोड पुलिस ने उसके पास उपलब्ध मोबाइल तथा अन्य दस्तावेज के अनुसार उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना कर उसे उपचार हेतु नागदा शासकीय चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत से मृत घोषित कर दिया। अंकित के परिजनों को समय पर सूचना देने तथा पहले प्राथमिक उपचार हेतु महत्वपूर्ण के निजी चिकित्सक के यहां ले जाने तत्पश्चात शासकीय चिकित्सालय नागदा ले जाने में महिदपुर रोड पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक विनोद माली का विशेष सहयोग रहा।

Author: Dainik Awantika