दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व मंगलवार को इंदौर से आए भक्त गौरव वर्मा ने पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से चांदी का एक त्रिशूल भेंट किया। यह त्रिशूल 1496.600 ग्राम चांदी से बना है। वर्तमान में बाजार मूल्य के अनुसार इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है। भक्त वर्मा पूर्व में महाकाल के दरबार में चांदी की माला और अभिषेक पात्र भी दान कर चुके हैं। मंदिर समिति के कर्मचारियों ने त्रिशूल प्राप्त कर दानदाता भक्त का सम्मान किया।