महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन के लिए आम श्रद्धालु चारधाम की तरफ से लाइन में लगे – वीआईपी व पत्रकारों का प्रवेश नीलकंठ द्वार से रहेगा – 250 रुपए वाली शीघ्र दर्शन की टिकट आज बंद रहेगी  

 

दैनिक अंवतिका उज्जैन।   महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को महाकाल दर्शन के लिए आम श्रद्धालु चारधाम मंदिर की तरफ बेरिकेट्स से लाइन में लगते हुए आगे बढ़े और महाकाल लोक के गेट से होते हुए मंदिर में प्रवेश कर दर्शन लाभ लें। वीआईपी व पत्रकारों का प्रवेश प्रशासन ने नीलकंठ द्वार से रखा है। 

बुधवार के महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ने वाले हजारों श्रद्धालुओं को देखते हुए 250 रुपए की शीघ्र दर्शन वाली टिकट बंद रखने का निर्णय लिया है। मंदिर समिति, प्रशासन व पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए है। पीने का पानी बेरिकेड्स की लाइन में उपलब्ध कराया जाएगा। जूता स्टैंड, पार्किंग प्रवेश द्वार के पास ही रहेगी। वहीं लड्‌डू प्रसाद के काउंटर भी खोले गए है।   

उज्जैन में लोग इन 

रास्तों पर जाने से बचें

हरी फाटक, बेगमबाग, महाकाल चौराहा, तोपखाना, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, हरसिद्धि की पाल, जयसिंहपुरा, जंतर मंतर, चिंतामण रोड और नीलगंगा क्षेत्र में भीड़ अधिक रहने की संभावना है। दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी हो सकती है, इसलिए यदि बहुत जरूरी न हो तो इन क्षेत्रों में वाहन लेकर न जाएं। 

30 दिन, 12 मार्ग पर 

वाहन प्रतिबंधित रहेंगे 

25 से 27 फरवरी तक यातायात को नियंत्रित करने और जाम से बचने के लिए 12 रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है। 10 स्थानों पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर बायपास से निकाला जाएगा ताकि ट्रैफिक जाम न हो। ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन दिन ट्रैफिक डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था की है।

1600 पुलिसकर्मी, 200 सीसीटीवी 

और 3 ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। 1600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जिनमें 150 महिला पुलिसकर्मी, 150 ट्रैफिक पुलिस के जवान, 4 एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी और 24 इंस्पेक्टर हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया मंदिर क्षेत्र और शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। 200 सीसीटीवी और 3 ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी। 

 

Author: Dainik Awantika