इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपनी सहेली की शादी के लिए लहंगा लेने जा रही थी। इसी दौरान वह रास्ते में गश खाकर गिर गई। बेहोशी की हालत में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 26 वर्षीय सुलभा गुप्ता अपनी छोटी बहन साक्षी और सहेली के साथ खंडवा नाका क्षेत्र में रहती थी। 28 फरवरी को सहेली की शादी थी। इसकी तैयारी के लिए वह लहंगा लेने राजबाड़ा जा रही थी। तभी अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सुलभा ने यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी, जिसमें वह पास हो गई थी। साक्षी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। खरगोन निवासी दोनों बहनें 7 साल से इंदौर में रह रही थीं।