ट्रिपल मर्डर: आरोपितों से हत्याओं का सीन रिक्रिएट कराएगी पुलिस
उज्जैन। नागर परिवार के ट्रिपल मर्डर में गिरफ्तार किये गये 2 आरोपितों से शनिवार को हत्याओं का सीन रिक्रिएट कराया जाएगा। आज दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपितों ने पिता-पुत्र को मारने की एक माह पहले योजना बना ली थी। मौका मिलने पर 8 अप्रैल को अंजाम दिया। एक आरोपी के शहर छोडऩे पर दूसरा इतना निश्चित हो गया था कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच पायेगी। 11 अप्रैल को शाम 7 बजे इंगोरिया पुलिस ने ग्राम गुरावदा चम्बल नदी किनारे सूखे नाले से तीन-चार दिन पुरानी राजेश नागर और उसके पुत्र पार्थ की लाश बरामद की थी, पहचान के बाद पुलिस रात 3 बजे जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के हरिनगर पहुंची तो वहां बंद मकान से पलंग पेटी में राजेश की मां सरोज पति सोहनलाल नागर 80 वर्ष का शव बरामद हुआ था। मामले में 48 घंटे बाद ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले जयराम पिता निरपत कुशवाह मोहननगर और दिनेश पिता गेंदालाल जैन कमल कालोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जीवाजीगंज पुलिस दोनों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी, वहीं हत्याओं का सीन रिक्रिएट कराया जाएगा। पुलिस ने ट्रिपल मर्डर को सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल किया है। मामले का खुलासा करने के लिये डीआईजी अनिल कुशवाह और एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने एसआईटी गठित की थी और 10 हजार का इनाम घोषित किया था। विदित हो कि राजेश नगार और उसका पुत्र पार्थ ब्याज पर पैसा चलाने का काम करते थे। हत्या में शामिल दोनों आरोपितों को 2-3 साल पहले पैसे उधार दिये थे।