दैनिक अवंतिका उज्जैन। गुरूवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं की परीक्षा की शुरूआत हिन्दी के प्रश्नपत्र के साथ हुई है। पहले प्रश्नपत्र में जिले भर के 78 परीक्षा केंद्रों से 803 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। जिले के पांच विकासखंड में कुल 23842 परीक्षार्थी दर्ज थे उनमें से 23039 ही परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। शुक्रवार को परीक्षा के तहत उर्दु का पेपर होना है।
10 वीं की परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 21 मार्च तक होगा। ये परीक्षाएं सुबह 9-12 के मध्य परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों ही प्रकार के परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा कार्यक्रम है। जिले में कक्षा 10 वीं में 20 हजार 213 नियमित एवं 3 हजार 961 प्रायवेट विद्यार्थी हैं। परीक्षा जिले में कुल 78 केंद्र पर शुरू हुई । जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के अनुसार बोर्ड परीक्षा का दूसरा दिन था आज और हाई स्कूल का पहला पेपर हिंदी विषय का हुआ । परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के दल ने मॉडल स्कूल ,क्षीर सागर ,महाराज वाडा एक , विजयाराजे , उत्कृष्ट विद्यालय उज्जैन ,लोटी स्कूल का एवं गिरीश तिवारी एडीपीसी के दल ने 2 केंद्रों क्षीरसागर,गुजराती समाज का निरीक्षण किया । इस दौरान एक भी नकल प्रकरण नहीं बना एवं सभी जगह व्यवस्थित परीक्षा संचालित पाई गई।
किस विकासखंड में कितने परीक्षाथी गायब
वि खं 10वीं दर्ज परीक्षार्थी केंद्र अनुपस्थित
घट्टिया 810 05 15
खाचरौद 4769 15 184
बडनगर 3471 10 134
महिदपुर 3315 11 133
उज्जैन 8623 26 267
तराना 2854 11 70
स्त्रोत- जिला शिक्षा कार्यालय, उज्जैन