महाकाल थाना पुराने भवन से दूसरे भवन में होगा शिफ्ट – रंगाई पुताई कर भवन को किया तैयार, लाइट सहित वायरलेस सेट फिटिंग करने का चल रहा है कार्य 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  महाकाल थाना जल्द दूसरे भवन में शिफ्ट होने वाला है। जिसकी तैयारियां चल रही है। महाकाल थाने का समान पुराने भवन से नए भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिस भवन में महाकाल थाने को शिफ्ट किया जा रहा है वह भी महाकाल मंदिर के समीप नीलकंठ वन पर स्मार्ट पार्किंग के पास है। पहले इस भवन में स्कूल का संचालन होता था। लेकिन स्कूल को अन्य जगह शिफ्ट करने के बाद से ही यह बिल्डिंग खाली पड़ी थी। अब इस स्कूल के भवन का जीर्णोद्धार कर इसमें महाकाल थाना शिफ्ट किया जा रहा है। इस भवन की रंगाई पुताई कर इसे सर्व सुविधायुक्त बनाया गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 15 से 20 दिन के अंदर महाकाल थाना पुराने भवन से इस भवन में शिफ्ट हो जाएगा। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भोपाल से आई टीम  भवन में आधुनिक संसाधनों को फिट कर रही 
 भोपाल से आई टीम महाकाल थाने के वायरलेस सेट सहित थाने के अन्य आधुनिक संसाधनों को इस नए भवन में फिट करने के कार्य में जुट गई है। महाकाल थाने को भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। वह भी महाकाल मंदिर के नजदीक है। इस भवन में दो गेट रखे गए हैं। एक मुख्य द्वार स्मार्ट पार्किंग की तरफ है। तथा दूसरा द्वार महाकाल लोक की तरफ बनाया गया है। पहले इस बिल्डिंग में सरकारी स्कूल का संचालन किया जाता था लेकिन जब से स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है तब से यह भवन खाली पड़ा था जिसका रिनोवेशन कर इसमें महाकाल थाने को शिफ्ट किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika