खातेगांव विधायक की स्कॉर्पियो पलटी

ब्रह्मास्त्र देवास

देवास जिले की खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा की स्कॉर्पियो गाड़ी कुसमानिया और कन्नौद के बीच घाट पर पलट गई। हालांकि, हादसे के समय विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि ड्राइवर ने विधायक आशीष शर्मा को कन्नौद में छोड़ा था, जिसके बाद वह गाड़ी लेकर हतलाय और कतलाय चला गया। वहां से वह विधायक को लेने के लिए वापस कन्नौद जा रहा था, इस दौरान कुसमानिया घाट के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने की सूचना स्थानीय लोगों ने विधायक आशीष शर्मा को दी। सूचना मिलते ही विधायक आशीष शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहुंचकर घायल ड्राइवर से चर्चा की। इस दौरान कन्नौद थाना प्रभारी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।

Author: Dainik Awantika