दिल्ली सरकार शीश-महल में खर्च किए गए सरकारी रुपयों की करेगी जांच

नई दिल्ली। दिल्ली में में शीश महल में खर्च किए गए सरकारी रुपयों की जांच दिल्ली की नई सरकार कराएगी। यह कहना है कि मंत्री प्रवेश वर्मा का। उनका कहना है कि जांच से यह पता लगाया जा सकेगा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण में कितना सरकारी धन का इस्तेमाल किया गया था। 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले जिसका इस्तेमाल केजरीवाल ने सीएम रहते हुए किया था, उसको भाजपा ने शीश महल करार दिया है। इस महीने की शुरूआत में दिल्ली में आप को सत्ता से हटाने वाली भाजपा ने उन पर बंगले में लक्जरी सुविधाओं के लिए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। सीएजी रिपोर्ट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है उस पर हम चर्चा करेंगे। शीशमहल की भी जांच होगी।

Author: Dainik Awantika