पुलिस ने चालान बनाया तो थमा दिया नकली नोट
उज्जैन। बाइक का चालान बनाने के बाद यातायात पुलिस ने शुल्क देने को कहा तो बाइक सवार ने 500 का नोट थमा दिया, यातायात पुलिस ने नोट नकली होना बताया तो उसने दूसरा नोट दिया, वह भी नकली निकला। कोतवाली पुलिस ने मामला जांच में लेकर बाइक सवार को छोड़ दिया।
कोयला फाटक पर यातायात पुलिस गुरुवार दोपहर को वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इंदौर पासिंग बाइक पर सवार 2 लोगों को रोका गया। दस्तावेज मांगे गये, लेकिन बाइक पर सवार सीतराम राठौर 60 वर्ष निवासी इंदौर ने 200 सौ रुपये देने का प्रयास किया। यातायात पुलिसकर्मी ने 500 का चालान शुल्क जमा कराने की बात कही। उसने 500 रुपये दिये तो नकली नोट होना सामने आया। सीताराम से दूसरा नोट मांगा गया, वह भी नकली था। वायरलेस सेट पर कोतवाली पुलिस को पाइंट दिया गया। पुलिस कोयला फाटक पहुंची और नोट बरामद कर सीताराम और उसके साले को थाने ले गई। टीआई अमित सोलंकी ने पूछताछ की तो सीताराम ने खुद को गौरीनगर इंदौर में रहने वाला बताया। उसका कहना था कि किराना व्यापारी है, कोई उसे नोट दे गया था। वह उज्जैन में रहने वाले साले के साथ अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटने आया था। मामले में टीआई का कहना था कि मामला जांच में लिया गया है। तस्दीक करने पर सीताराम नकली नोट छापने और चलाने वाला प्रतीत नहीं हुआ है। परिवार में शादी होने पर उसे छोड़ा गया है। एक टीम इंदौर भेजी जाएगी।