दैनिक अंवतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर में शनिवार को गर्भगृह व नंदीहॉल के अंदर फूल बंगले की सजावट के बीच भगवान ने पंच मुखौटों में सजकर भक्तों को दर्शन दिए। हजारों लोग साल में एक बार होने वाले इन पांच रूपों के दर्शन करने के लिए मंदिर में शाम से रात तक उमड़े।