दैनिक अवंतिका उज्जैन।
प्रयाग महाकुंभ में लड़कियों के स्नान, गंगा में डुबकी लगाने के फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल करने को लेकर उज्जैन के निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर ज्ञान दास महाराज नाराज है।
उन्होंने इस पर आपत्ति लेते हुए मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस तरह के वीडियो लेने वाले यू-ट्यूबर्स पर रोक लगाने की मांग की है। महाराज ने कहा कि 2028 में लगने वाले सिंहस्थ महापर्व में इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। हाल ही में उन्होंने देखा कि प्रयाग कुम्भ में आई सनातनी लड़कियों के स्नान करते और गंगा में डुबकी लगाने कई वीडियो वायरल किए गए जो निंदनीय है। महाराज ने कह कि ये कृत्य कुछ असामाजिक तत्वों ने ही किया है जो हमारे धार्मिक आयोजनों को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं।