विक्रम व्यापार मेला इस बार भी शुरूआत से ही तेजी में प्रथम तीन दिन में ही करीब ढाई हजार वाहन बिके -करीब 70 करोड के आसपास हुआ वाहनों का व्यवसाय

दैनिक अंवतिका उज्जैन।  विक्रम व्यापार मेला में पिछले बार की ही तरह इस बार भी व्यवसाय का किर्तीमान रचने की स्थिति बन रही है। मेले के प्रारंभिक 3 दिन में ही तेजी की स्थिति सामने रही है। पिछले तीन दिन में मेले में 2304 वाहनों का विक्रय हुआ है। करीब 60-70 करोड के लगभग के वाहन इस दौरान बिके हैं। रविवार को भी जमकर व्यवसाय होने की स्थिति बनी हुई है ,लेकिन पंजीयन का काम सोमवार को ही होगा।

पिछले  बार के 40 दिन विक्रम व्यापार मेले से इस बार 33 दिनी मेले का आयोजन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय मैदान पर महाशिवरात्रि से किया गया है। 11 हेक्टेयर जमीन पर मेले को व्यवस्थित रूप दिया गया है। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक बताते हैं कि इस बार मेला विस्तृत एवं वृह्द क्षेत्र में आयोजित किया गया है। मेले के लिए नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेला समय पर और पूरे समय बेहतर रूप से आयोजित हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। पिछली बार की रेकार्ड आय से अधिक इस बार व्यवसाय की हमें उम्मीद हैं। पिछली बार मेले में 2200 करोड से अधिक का व्यापार हुआ था। करीब 22 हजार से अधिक वाहनों का विक्रय किया गया था।

10 भूखंडों का अलाटमेंट निरस्त-

मेले के नोडल अधिकारी संदीप शिवा का कहना था कि इस बार समय पर पूरा मेला आयोजित करने के लिए सभी कंपनियों को समय पर शाप बनाने के निर्देश दिए गए थे। निविदा में जिन कंपनियों को भूखंड अलाट किए गए थे उनमें से 10 ने समय पर शाप निर्माण का काम नहीं किया था इसके चलते उनके अलाटमेंट निरस्त करते हुए उनकी पंजीयन राशि 30-30 हजार राजसात की गई है। फोर व्हीलर के लिए कुल 128 शाप लगाई गई हैं। अलाटमेंट निरस्त की गई शाप में 7 फोर व्हीलर, 01 टू ब्हीलर, 2 इलेक्ट्रानिक कंपनी शामिल हैं।

1857 एलएमवी,447 टू व्हीलर विक्रय-

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक पिछले तीन दिनों में 1857 हल्के मोटर व्हीकल यानिकी कार विक्रय हुए हैं। इसी प्रकार से 447 मोटर सायकल विक्रय हुए हैं। इनकी कुल कीमत करीब 60 करोड से अधिक है। इन्हें टेक्स एवं पंजीयन में दी गई छूट की स्थिति आयुक्त परिवहन कार्यालय ग्वालियर प्रत्येक 7 दिन में ही सामने आ सकेगी। उसके पीछे कारण परिवहन के पोर्टल पर पूरे प्रदेश से विक्रय होने वाले वाहनों का पंजीयन होता है। ऐसे में उज्जैन मेले में विक्रय और कर में छूट की स्थिति को अलग से ही निकालना पडेगा। इस बार परिवहन विभाग को वाहनों के पंजीयन के लिए काफी बडा स्पेस दिया गया है जिसके चलते हम एक समय में एक हजार से ज्यादा कार एवं अन्य वाहनों को मैदान में पार्क कर पंजीयन के काम को अंजाम दे सकते हैं।

रविवार को पंजीयन रहेगा बंद-

आरटीओ श्री मालवीय के अनुसार रविवार को पंजीयन का काम बंद रहेगा । वाहनों के क्रय विक्रय होने पर उनके पंजीयन सोमवार को विधिवत किए जाएंगे। रविवार को परिवहन के पोर्टल और साफ्टवेयर भी बंद रहते हैं ऐसे में पंजीयन होने में दिक्कत रहेगी। यही नहीं काम करने वाले युवकों से भी  इस दिन काम लिए जाने में विधि मान्य स्थिति नहीं रहेगी। ऐसे में मेले के केंप पर सोमवार से शनिवार तक पंजीयन के काम को अंजाम दिया जा सकेंगा।

कब कितने वाहन बिके

विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ महाशिवरात्रि 26 फरवरी की देर रात को हुआ था। विधिवत व्यवसाय की स्थिति अगले दिन से बनी थी। पिछले तीन दिन में विक्रय हुए वाहनों की स्थिति इस प्रकार रही है।

दिनांक      फोर व्हीलर          टू व्हीलर

27 फरवरी   752                     172

28फरवरी    984                    145

01 मार्च      1021                   130

स्त्रोत- जिला परिवहन कार्यालय,उज्जैन

 

Author: Dainik Awantika