प्रतिमाह 25 हजार का झांसा देकर ठिकाने लगाई 30 कार -लोगों की शिकायत पर अमानत में खयानत का केस दर्ज, आरोपी की तलाश

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  शासकीय विभागों में वाहनों को अटैच कराने का झांसा देकर एक युवक ने 30 से अधिक लोगों को लाखों की चपत लगा दी। सभी को प्रतिमाह 25 से 30 हजार देने का वादा किया गया था। युवक के लापता होने पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि कुछ लोग थाने आ बताया कि जगदीश पिता नंदकिशोर परमार नाम युवक ने उनकी लाखों के वाहन शासकीय विभाग में अटैच कराने की बात कहकर उनकी गाड़ियां ली है। उसने प्रतिमाह 25 से 27 हजार रूपये देने की बात कहीं थी। चार-पांच माह से ना तो उन्हे रूपये मिले है और ना ही जगदीश परमार का पता चला रहा है। उसने सांई विहार में उनसे गाड़ी अटैच करने की बात तय की थी। जहां उसने आॅफिस खोला था। जगदीश परमार के गायब होने की खबर फैलते ही माधवनगर और नागझिरी थाना क्षेत्र के लोग भी शिकायत के लिये पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि जगदीश ने नागझिरी क्षेत्र में भी एमएसजी प्रायवेट लिमिटेड नाम से आॅफिस खोला था। लोगों की शिकायत पर जांच शुरू की गई तो सामने आया कि करीब 30 से 35 गाड़ी मालिको को जगदीश ने झांसा दिया है। रविवार शाम उसके खिलाफ अमानत में खयानत की धारा 316 (4) में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई है। कुछ लोगों को उसने अपना पता नानाखेड़ा, कुछ को पंवास और कई लोगों को नागझिरी का बताया था।
कुछ गिरवी रखी, कुछ गाड़िया बेची
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिन लोगों की गाड़िया ली गई है वह उज्जैन, आगर और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले है। जगदीश ने कुछ लोगों से अनुबंध किया था, कुछ को अनुबंध का झांसा दे रहा था। उसने लाखों की कुछ गाड़िया गिरवी रखकर लोगों से 2 से 3 लाख लिये है। कुछ गाड़िया उसने बेच दी है। पुलिस के अनुसार ठिकाने लगाई गई गाड़ियो को बरामद करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
नागझिरी आफिस पर लगा है ताला
बताया जा रहा है कि जगदीश परमार ने नागझिरी क्षेत्र इंडस अस्पताल के पास अपना आफिस खोला था। जहां अब ताला लगा हुआ है। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में लोगों को अपना आफिस होना बताया था, जहां भी उसके बारे में लोगों ने जानकारी जुटाई तो कुछ सामने नहीं आ पाया। पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि जगदीश मूलरूप से कहां का रहने वाला है।

Author: Dainik Awantika