दैनिक अवंतिका उज्जैन। प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने सोमवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुरोहित रूपम शर्मा व नवनीत शर्मा की प्रेरणा से 2 लाख 1 हज़ार दान भी दिए। मंदिर प्रबंध समिति के लोगों ने दानराशि प्राप्त कर शहनाज अख्तर का नंदीहॉल में सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि शहनाज बाबा महाकाल की भक्त है और जब भी वे उज्जैन में आती है तो बाबा के दरबार में आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचती है। भगवान महाकाल के उन्होंने भजन भी गए है जो काफी चर्चित है।
000