अपर मुख्य सचिव मंडलोई ने किए महाकाल दर्शन 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  मप्र शासन के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई भी सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल दर्शन करने पहुंचे। मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक श्रीमती सिम्मी यादव ने श्री मंडलोई का सम्मान किया। 

Author: Dainik Awantika