मंगलवार को भी शेयर बाजार में ‘अमंगल’ , सेंसेक्स-निफ्टी का गिरना जारी, आईटी शेयर 1% तक टूटे

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर और निफ्टी 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार में मंगलवार को मंगल होता नहीं दिख रहा है।

मंगलवार को भी शेयर बाजार में ‘अमंगल’ का माहौल है। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक फिसलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आईटी शेयर 1% तक टूट गए हैं। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर और निफ्टी 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर कारोबार करता दिखा।

Author: Dainik Awantika