ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बड़ी पहल करने का एलान किया है। पीएम मोदी ने महिलाओं से अपने जीवन की प्रेरक यात्रा साझा करने की अपील की है। आठ मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन अपना सोशल मीडिया अकाउंट ‘आधी आबादी’ को सौंपने का फैसला लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं नमो ऐप ओपन फोरम पर बहुत ही प्रेरणादायक जीवन यात्राएं साझा होते देख रहा हूं, जिसमें से कुछ महिलाओं को 8 मार्च को महिला दिवस पर मेरे डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने के लिए चुना जाएगा। मैं ऐसी और भी जीवन यात्राएं साझा करने का अनुरोध करता हूं।’