भतीजे के इश्क में पगलाई बुआ ने अपने बेटे का ही कर लिया अपहरण

छपरा। कई किस्से इतने अनोखे होते है तो कुछ हैरान कर देते है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामना आया है। जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। दरअसल यह मामला बुआ और भतीजे के प्यार का है। जहां भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने आशिकी के चक्कर में अपने ही बच्चे को मारने की धमकी दी। बिहार में एक बुआ को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया और फिर उसने प्यार डूबी इस महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रच डाली। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी रविवार को दी। उन्होंने बताया कि अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रचने वाली मां और उसके प्रेमी को पटना से गिरफ्तार किया गया है। बता दें की यह मामला बिहार के छपरा का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राई पट्टी निवासी दीपक कुमार, दिघवारा, के भतीजे 13 वर्षीय आदित्य कुमार का अपहरण कर लिया था।

Author: Dainik Awantika