दामाद के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी की कर दी हत्या
इंदौर में शादी के बाद भी बेटी से बात करता था प्रेमी; पिता और पति ने डेढ़ लाख रुपए में दी हत्या की सुपारी
ब्रह्मास्त्र इंदौर। बाप ने बेटी के प्रेमी को मरवा डाला। बेटी का प्रेमी शादी के बाद भी उससे बात करता था। इससे नाराज पिता ने अपने दामाद के साथ मिलकर उसकी डेढ़ लाख रुपए में सुपारी दी। किलर्स ने उसे चाकुओं से गोदकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी पिता, दामाद और उनके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है।
टीआई आरडी कानवा के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि सेज यूनिवर्सिटी के पास खून से सनी एक लाश मिली है। लाश ग्राम माचल की राजारानी कॉलोनी निवासी अश्विन पुत्र शंकरलाल यादव की निकली। अश्विन लोडिंग चलाने का काम करता था। इस मामले में अश्विन की पहचान होते ही उसके भाई अशोक ने गंगाराम कटारे पर आरोप लगाए थे। बताया था कि दोनों अश्विन को पूर्व के प्रेम संबंधों के मामले में धमका रहे थे। इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई थी।
कॉल डिटेल से हत्यारों तक पहुंची
पुलिस ने गंगाराम कटारे की कॉल डिटेल निकाली थी। उसकी दामाद और भाई से लगातार बात हुई थी। पुलिस ने उसके घर पहुंच कर दबाव बनाया तो रात में ही आरोपी पकड़ में आ गए। गंगाराम ने पूछताछ में बताया कि शादी होने के बाद भी बेटी लगातार अश्विन से संपर्क में थी। इसके लिए उसने अश्विन को रोका भी था। इस बात से दामाद गोपाल भी नाराज चल रहा था। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। इस हत्याकांड में गोपाल पगारे पुत्र कैलाश पगारे निवासी नगीन नगर, राजू पुत्र धनसिंह कनाश निवासी सात उमरी गंधवानी, अनार सिंह पुत्र रूगनाथ डाबर निवासी ग्राम करोंदिया को सिलिकॉन सिटी इंदौर से गिरफ्तार किया। वही एक आरोपी सुनील मंडलोई निवासी धरमपुरी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
दामाद ने ऐसे रची साजिश
दामाद गोपाल मकान ठेकेदारी के काम से जुड़ा है। ठेकेदारी के काम के दौरान गोपाल को प्लास्टर का काम करने वाले दिनेश के यहां राजू बघेल मिला। दोस्ती होने पर एक माह पहले गोपाल ने राजू बघेल से एक व्यक्ति की हत्या करने की बात कही। इसमें राजू बघेल ने बोला कि मेरी शादी हैं, मुझे पैसो की जरूरत हैं, मैं तुम्हारा काम करवा दूंगा। राजू बघेल से अश्विन यादव को मरवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ था।