भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग में लुढ़का तापमान

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में दिन के तापमान में 4.2 डिग्री तक की गिरावट हुई है। मंगलवार को हवा की रफ्तार 10 से 12ङे प्रतिघंटा तक रही। ऐसा ही मौसम बुधवार को भी रहेगा। इसके बाद दिन के पारे में फिर से 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) पाकिस्तान के पास एक्टिव है। टर्फ भी गुजर रहा है। इस वजह से हवा चल रही है और पारे में गिरावट देखने को मिल रही है। राजस्थान में भी ठंड बढ़ गई है। कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

Author: Dainik Awantika