ब्रह्मास्त्र उज्जैन
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंची। प्रयागराज महाकुंभ में हर्षा ने जमकर सुर्खियां बटोरी। इनके वीडियो और रील जमकर वायरल हुई। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम् नम: शिवाय का जाप किया। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया हर्षा परिजनों के साथ पहुंची थीं। पुजारी अर्पित शर्मा ने हर्षा का पूजन कराया। मस्तक पर चंदन का तिलक लगवाकर वह नंदी हाल में बैठी। हर्षा ने मीडिया से कहा कि यहाँ आकर उन्हें पॉजिटिव एनर्जी मिली है। मुझे जो अनुभव की प्राप्ति हुई है मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। हर्षा का परिवार भोपाल में रहता है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ और वह उत्तराखंड के हरिद्वार में रहती हैं। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान वह साध्वी के रूप में नजर आई थीं।