केएल राहुल (नाबाद 42 रन), श्रेयस अय्यर (45 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं
ब्रह्मास्त्र दुबई
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आॅस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को विराट कोहली ने 98 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की। जो मैच में निर्णायक साबित हुई। कोहली के अलावा, केएल राहुल (नाबाद 42 रन), श्रेयस अय्यर (45 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। गेंद से मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके। कोहली प्लेयर आॅफ द मैच रहे।
प्लेयर आॅफ द मैच : विराट कोहली
विराट कोहली को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। कोहली ने 98 बॉल पर 84 रनों की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके शामिल रहे। कोहली 30 रन के स्कोर पर बैटिंग करने आए। उन्होंने 3 बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। कोहली 225 रन के स्कोर पर आउट हुए।
ल्ल केएल राहुल: नाबाद 42 रन की पारी खेली। 225 रन के स्कोर पर कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या के साथ 31 बॉल पर 34 रन की साझेदारी की और टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया। फिर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जिताया।
ल्ल श्रेयस अय्यर: 62 बॉल पर 45 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने विराट कोहली के साथ 91 रनों की साझेदारी की और रन चेज में भारतीय पारी को बिखरने से बचाया। इस साझेदारी ने रन चेज आसान बनाया।
ल्ल हार्दिक पंड्या: विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक आए। उन्होंने तेजी से 24 बॉल पर 28 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
ल्ल मोहम्मद शमी: ओपनर कूपर कोनोली (शून्य) को आउट कर आॅस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका दिया। फिर फिफ्टी बना चुके स्टीव स्मिथ (73 रन) को बोल्ड किया। आखिर में नाथन एलिस (10 रन) को पवेलियन भेजा।