ब्रह्मास्त्र पटना
बिहार प्रदेश के रोहतास में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे आॅटो सवार दो परीक्षार्थियों को परीक्षार्थियों ने ही गोली मार दी। गोली लगने से घायल एक छात्र अमित कुमार की आज शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे की भी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज चल रहा है। इन दोनों का कसूर सिर्फ इतना था कि दोनों ने परीक्षा देते वक्त अपना पेपर दिखाने से मना किया था। इन लोगों ने सिर्फ आरोपी छात्रों को नकल करने से मना किया था।
दोनों परीक्षार्थी डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजूबीघा गांव के निवासी हैं और दोनों एक साथ ही मैट्रिक की परीक्षा देकर गुरुवार शाम वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का बेटा था। विवाद में शामिल सभी लड़के हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं। इन सभी का परीक्षा केंद्र सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में ही है।