आतंकी अब्दुल का खुलासा हैंडलर ने 2 फीट नीचे जमीन में छिपाया था हैंड ग्रेनेड

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने 2 मार्च को जिस आतंकवादी अब्दुल रहमान को पकड़ा है, वह 1 मार्च को ही फरीदाबाद आया था। सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि आतंकी उत्तर प्रदेश के अयोध्या से फरीदाबाद हैंड ग्रेनेड लेने आया था। ये हैंड ग्रेनेड एक हैंडलर जमीन में दबाकर गया था, जिनकी लोकेशन आतंकी अब्दुल के पास थी। इसकी भनक जब टीमों को लगी तो फरीदाबाद के सोहना रोड पर पाली इलाके से आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी ने यह खुलासा पूछताछ में किया है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया है कि अब्दुल 1 साल से आतंकवादियों के संपर्क में था। आतंकी अब्दुल रहमान को 4 मार्च को हैंड ग्रेनेड लेकर वापस अयोध्या पहुंचना था।

Author: Dainik Awantika