ब्रह्मास्त्र सीरिया
सीरिया के तटीय क्षेत्र लताकिया व टार्टस में सेना व पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के लड़ाकों के बीच भीषण संघर्ष छिड़ गया है। इस संघर्ष में दो दिन में 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
संघर्ष का क्षेत्र रूसी नियंत्रित एयरबेस के नजदीक है। जानकारों के मुताबिक, झड़प तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश की। इसके बाद सरकार ने लताकिया व टार्टस में भारी संख्या में सेना की तैनाती की है। साथ ही कर्फ्यू लगाने का भी आदेश दिया है।
सीरिया सरकार का कहना है कि असद के वफादार लड़ाकों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, जिससे हिंसा शुरू हुई। वहीं, असर के लड़ाकों ने सुरक्षाबलों पर रिहाइशी इलाकों पर बमबारी करने का आरोप लगाया है।
लताकिया व टार्टस प्रांतों में हिंसा ने अबू मोहम्मद अल-जुलानी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। ये इलाके अल्वी समुदाय के गढ़ हैं। जो पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रति वफादार रहे हैं।सीरिया में बीते साल दिसंबर में बशर अल असद को सत्ता से हटाए के बाद ये सबसे भीषण हिंसक झड़प है।