अंतिम यात्रा में मधुमक्खियों के हमले से मची भगदड़, शव छोड़कर भागे लोग, कई घायल

ब्रह्मास्त्र दमोह

एमपी के दमोह स्थित फुटेरा तालाब के समीप आज अंतिम यात्रा में शामिल लोगों में उस वक्त भगदड़ मच गई। जब मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से घबराए लोग शव सड़क पर छोड़कर भाग गए। हमले में करीब 50 से जयादा लोग घायल हो गए।

 

 

बताया गया है कि मांझी समाज की वरिष्ठ नेत्री शकुनतला रैकवार का निधन हो गया था, आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग समाज के लोगों सहित रिश्तेदार सहित अन्य लोग अंतिम यात्रा शामिल हुए। अंतिम यात्रा जब फुटेरा तालाब के पास से गुजर रही थी, इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से घबराए लोग शव को सड़क पर छोड़कर अपनी जान बचाते हुए भाग निकले।
मधुमक्खियों ने उन लोगों पर भी हमला किया जो तालाब किनारे बैठकर मुंडन करा रहे थे। अचानक हुए हमले के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची रही। हमले में करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हुए है। कुछ देर बाद कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और अर्थी को कंधा देकर शमशान तक पहुंचाया है। वहीं घटना के बाद इस रोड पर काफी देर तक सन्नाटा छाया रहा, काफी देर तक लोग यहां से निकलने में भी घबरा रहे थे।

Author: Dainik Awantika