कृष्ण-सुदामा धाम में होली व ध्वज उत्सव 13 मार्च को मनाया जाएगा – भक्त 201 क्विंटल फूल व 51 क्विंटल हर्बल गुलाल से खेलेंगे होली

दैनिक अवंतिका उज्जैन। कृष्ण-सुदामा धाम नारायणा में 13 मार्च को होली व ध्वज उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भक्त 201 क्विंटल फूल व 51 क्विंटल हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे। समिति द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है। 

मंगलनाथ मंदिर के पुजारी महंत जितेंद्र भारती व उनकी धर्मपत्नी जया भारती के द्वारा पूजन-अर्चन कर मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजा अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी पुजारी परिवार के द्वारा किया जाएगा। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यह उत्सव मनेगा। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा का पूजन-अर्चन कर हाथी, घोड़े, बैंड, अखाड़े के साथ ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में हजारों भक्त शामिल होंगे। प्रतिवर्ष होली पर यह उत्सव किया जाता है। 

श्रीकृष्ण व सुदामा ने यहां बिनी थी लकड़ियां

नारायणा धाम वह स्थान है जहां द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण करते हुए मित्र सुदामा के साथ जाकर जंगल में लकड़ियां बिनी थी। उस समय बादलों ने जल वर्षा और पेड़-पौधों ने पुष्प की वर्षा कर भगवान का स्वागत किया था। उसी परंपरा में आज यहां होली पर यह उत्सव हर वर्ष मनाया जाता है। 

 

Author: Dainik Awantika