दैनिक अवंतिका उज्जैन।फरवरी माह में जिले के शासकीय विद्यालयों में बोर्ड पैटर्न पर कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं का परिणाम जिला शिक्षा विभाग ने सोमवार को जारी किया है। जिले में कक्षा 9 वीं का रिजल्ट 51.89 एवं 11 वीं का परिणाम 76.67 प्रतिशत रहा है। जिले में 9वीं का 81स्कूलों में एवं 44 स्कूलों में 11वीं का परिणाम कमजोर आने पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के अनुसार सोमवार को जिले के 203 स्कूलों का कक्षा 9वीं एवं 11वीं का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया गया है । कक्षा 9 का परीक्षा फल 51.89प्रतिशत एवं कक्षा 11 का परीक्षा फल 76.67प्रतिशत रहा है । जिले में कक्षा 9वीं का परिणाम घट्टिया विकासखंड में सबसे बेहतर रहा है। इसी प्रकार से कक्षा 11 वीं का परिणाम उज्जैन ग्रामीण में रहा है। सभी विद्यार्थी अपने स्कूल पहुंच कर अपनी अंक सूची प्राप्त कर सकते हे । जिले के औसत से कम परीक्षा फल वाले कक्षा 9 के 81 स्कूल एवं कक्षा 11 के 44 स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा । कक्षा 9 में कुल 14688 एवं कक्षा 11 में कुल 8024 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी थी ।
9वीं में 14688 में से 5643 अनुत्तीर्ण-
जिले में कक्षा 9वीं में कुल 203 स्कूलों में कुल 15 हजार465 विद्यार्थी दर्ज हैं। इनमें से 14 हजार 688 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से प्रथम श्रेणी में 2256,द्वितीय श्रेणी में 4884,तृतीय श्रेणी में 481विद्यार्थी रहे हैं। 1276 विद्यार्थियों को पूरक रहीं है।
11वीं में 8024 में से 1277 अनुत्तीर्ण-
जिले में कक्षा 11 वीं में कुल 104 विद्यालय हैं। इनमें कुल 8125 विद्यार्थी दर्ज हैं। इनमें से 8024 परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 2214 प्रथम श्रेणी,3782 द्वितीय श्रेणी,156 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार से 6 हजार 152 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और 1277 अनुत्तीर्ण रहे हैं। कक्षा 11 वीं में 785 विद्यार्थियों को पूरक मिली है।
जिले में 11 वीं का परिणाम-
विकासखंड विद्यालय कुल परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
बडनगर 18 925 717 77.51
घट्टिया 09 634 453 71.45
खाचरौद 22 1137 921 81.00
महिदपुर 14 1438 1101 76.56
तराना 11 1056 750 71.02
उज्जैन ग्रामीण 08 431 355 82.37
उज्जैन नगर 22 2403 1855 77.20
स्त्रोत- जिला शिक्षा विभाग,उज्जैन
जिले में कक्षा 9 वीं का परिणाम-
विकासखंड विद्यालय कुल परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
बडनगर 38 1988 1043 52.46
घट्टिया 19 1178 678 57.56
खाचरौद 36 2530 1313 51.9
महिदपुर 30 2967 1482 49.95
तराना 34 2148 1020 47.49
उज्जैन ग्रामीण 18 1155 568 49.18
उज्जैन नगर 28 2722 1517 55.73
स्त्रोत- जिला शिक्षा विभाग,उज्जैन