हत्या..निर्माणाधीन मकान से मिली अस्पताल के वार्डबॉय की लाश-खून फैला हुआ था- फर्शी से सिर पर वार किया गया-परिजनों का कहना- सुबह 8 बजे नौकरी पर जाते घर आने के बाद नहाकर निर्माणाधीन मकान पर चले जाते थे

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन। नागदा के बेरछा मार्ग पर सोमवार निर्माणाधीन मकान से अधेड़ की अर्द्धनग्न लाश पड़ी होने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक के सिर में चोंट के निशान थे। पास में खून लगी फर्शी के शराब शराब की बोतल-ग्लिास रखे थे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि राजीवनगर के निर्माणाधीन मकान में लाश की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। मृतक अर्द्धनग्न हालत में था। सिर पर लगी चोंट से खून फैला हुआ था। फर्शी से उसके सिर पर वार किया गया था। मृतक की पहचान करने पर सामने आया कि रामचंद्र पिता गोपीलाल उर्फ गोविंद हंस 55 साल निवासी बिरलाग्राम का रहने वाला है। जनसेवा अस्पताल में वार्डबॉय का काम करता था। निर्माणाधीन मकान उसी का है। लाश के समीप से शराब की बोतल, खाद्य सामग्री के साथ ग्लिास मिले है। मामला हत्या का होने पर एफएसएल टीम को जांच के लिये बुलाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव भी घटनास्थल पहुंच गये थे। मामले में हत्या की धारा 103 भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों का कहना था कि सुबह 8 बजे से नौकरी पर जाते थे। घर आने के बाद नहाकर निर्माणाधीन मकान पर चले जाते थे। रविवार शाम 6 बजे घर से निकले थे। उसके बाद नहीं लौटे। थाना प्रभारी गवरी के अनुसार परिजनों ने फिलहाल किसी पर शंका नहीं जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed