ब्रह्मास्त्र भोपाल
प्रदेश के बजट में रोजगार और लाड़ली बहना योजना को लेकर उठे सवालों का गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में जवाब दिया। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में अगले पांच साल में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। हर विभाग में भर्ती होगी और कोई भी पद खाली नहीं रहेगा।
इसके अलावा अगर लाड़ली बहनें किसी गारमेंट फैक्ट्री में काम करती हैं, तो सरकार प्रति महिला कर्मचारी हर महीने 5 हजार रुपए इन्सेंटिव देगी। सरकार की कोशिश है कि उन्हें 1000-1200 रुपए की जगह 13 हजार तक वेतन मिले। इसके लिए फैक्टरियों से 10-10 साल के एमओयू किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि जनवरी 2024 से मार्च 2025 तक 23700 करोड़ की राशि लाड़ली बहनों के खातों में दे चुके हैं। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम ने यह ऐलान किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 17 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
इधर, विपक्ष के बेरोजगारी के आरोपों पर सीएम ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर 6 हजार नौकरियां दी गई हैं। पीएससी की 3 साल की लंबित परीक्षाएं पूरी कराई गईं। प्रमोशन के मुद्दे पर भी सरकार समाधान निकाल रही है। एक साल में 61 हजार नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। चर्चा के दौरान सीएम डॉ. यादव ने कहा कि 2003 में गेहूं 600 रु./क्विंटल खरीदा जाता था, जिसे अब 2600 रुपए तक बढ़ाया गया है और अगले साल इसे 2700 रुपए से ज्यादा किया जाएगा। 2003 में प्रति व्यक्ति आय 11,718 रुपए थी, जो अब 1.52 लाख रुपए से अधिक हो चुकी है।