नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक उपराज्यपाल सचिवालय को जानकारी दी। मामला दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास रूम बनाने में 1300 करोड़ रुपए के घोटाले जुड़ा है। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने 17 फरवरी, 2020 की रिपोर्ट में 2400 से ज्यादा क्लास रूम बनाने में हुई अनियमितताओं को उजागर किया था। इसके बाद 2022 में दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने जांच की सिफारिश की और मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी थी।