उज्जैन। प्रदेश में समर्थन मुल्य पर गेंहु की खरीदी की शुरूआत हो गई है। समर्थन मुल्य पर गेहुं खरीदी के लिए उज्जैन में 183 केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश के तीन संभागों में समर्थन मुल्य की खरीदी शेष प्रदेश के अन्य संभागों की अपेक्षा दो दिन पहले की गई है। इसके तहत पहले दिन उज्जैन जिले में देर शाम तक 160 टन गेंहु की खरीदी केंद्रों पर की जा चुकी थी।जिला आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य नियंत्रक शालू वर्मा के अनुसार पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार धुलेंडी के दुसरे ही दिन से हमारे यहां केंद्रों पर खरीदी के मान से व्यवस्थाएं सुदृढ की गई थी। शनिवार को सुबह से ही केंद्रों पर गेंहु के लिए पंजीबद्ध किसानों के आने का क्रम शुरू हो गया था। खरीदी के लिए केंद्रों पर कर्मचारियों को पूर्व में ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके तहत हमारे कर्मचारियों ने केंद्र के फेयर एवरेज क्वालिटी के मापदंड के तहत 160 टन की खरीदी की है। जिले में कुल 183 केंद्र बनाए गए हैं। इनके तहत हमारे पास अब तक करीब 70 हजार किसानों ने समर्थन मुल्य पर गेंहु बेचने के लिए पंजीयन करवाया है। किसानों के पंजीयन के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि अभी रखी गई है।केंद्रों पर किसानों के लिए सुविधाएं जुटाई-समर्थन मुल्य पर पहुंचने वाले किसानों के लिए बनाए गए केंद्रों पर सरकार के निर्देश के अनुसार छांव की व्यवस्थाएं की गई है। पीने के लिए ठंडे पानी और उनके बैठने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है। इधर मंडी में नाम मात्र के शुल्क पर भोजन की व्यवस्थाएं भी संचालित की जा रही हैं।आनलाईन स्लाट बुकिंग व्यवस्था-किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। यह सुविधा www.meuparjan.nic.in पर उपलब्ध होगी।आज से मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों से गेहूं की खरीदी शुरू कर दी गई है जबकि बाकि के सभी संभागों में दो दिन बाद यानिकी 17 मार्च से गेहूं की खरीदी की जाएगी। इस बार गेहूं की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये है और 175 रूपये प्रति क्विंटल राज्य सरकार द्वारा बोनस दिया जाएगा।मुहुर्त हुआ ,गिनती के किसान पहुंचे-समर्थन मुल्य पर खरीदी के पहले दिन की व्यवस्थाओं को लेकर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह आंजना टकरावदा ने कहा कि शनिवार से मुहुर्त हुआ है। कुछ केंद्रों पर हम्मालों के नहीं पहुंचने की सूचना हमारे पास आई थी वहां पर प्रशासन ने प्रायवेट लेबर बुला कर गेंहु का तौल करवाया है। एफ ए क्यू के तहत मशीन से जांच की जा रही है। अगले कुछ दिनों में अधिक संख्या में किसान केंद्रों पर पहूंचने लगेंगे। वैसे तो खरीदी के मान से ही स्लाट अलाट हो रहे हैं। किसी भी केंद्र से अव्यवस्था जैसी कोई शिकायत हमें नहीं आई है।