उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने होली के पावन अवसर पर स्थानीय कालिदास अकादमी परिसर में उज्जैन के नागरिकों के मध्य पहुंचकर शुक्रवार को उनके साथ फूलों की होली खेली सब को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत उज्जैन शहर के विभिन्न वार्डों तथा सिंहस्थ क्षेत्र में 478 करोड रुपए लागत के सीवरेज कार्य निर्माण का भूमि पूजन किया जिससे सवा 3 लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम उज्जैन के गौरव में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए सदैव प्रयासरत है हम भाग्यशाली हैं जो उज्जैन जैसा स्वर्ग हमें मिला है मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन के लिए हम कृत संकल्पित हैं इसके अंतर्गत 2329 करोड़ के विभागीय मद कार्य किये जा रहे हैं इसकेअलावा जल संसाधन विभाग के₹2533 करोड रुपए के तीन काम किया जा रहे हैं ऊर्जा विभाग के 329 करोड रुपए के 6 कार्य किया जा रहे हैं 9650 करोड रुपए के 2 लेन तथाफोर लेन सड़क निर्माण किये जा रहे हैं पर्यटन के 382 करोड रुपए के कार्य किया जा रहे हैं संस्कृति विभाग के अंतर्गत 259 करोड रुपए के काम किया जा रहे हैं इसके अलावा उज्जैन बदनावर उज्जैन जावरा रोड निर्मित किए जा रहे हैं उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र में 5000 करोड रुपए के काम चल रहे हैं विकास के क्षेत्र में उज्जैन में लगातार काम किया जा रहे हैं मेडिसिटी में मेडिकल कॉलेज सहित अन्य उल्लेखनीय कार्य किया जा रहे हैं सिहस्थ 2028 के समस्त कार्य जून 2027 में पूर्ण कर लिए जाएंगे। सिंहस्थ का व्यापक एवं भव्य आयोजन हम सब की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र में विश्व स्तरीय पेप्सी को कंपनी द्वारा व्यापक स्तर की फैक्ट्री पर काम किया जा रहा है जो आलू के चिप्स बनाएगी उज्जैन को शीघ्र ही चिड़ियाघर की सौगात मिलने वाली हैं। मुख्यमंत्री ने कहां कि मध्य प्रदेश में गो दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जा रहा है जो भी नागरिक घर में भी गौ पालन करेंगे उनको शासन द्वारा बोनस दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी असहाय निराश्रित गौ माता का पालन शासन द्वारा किया जाएगा इसके लिए शहरों में 10, 10 हजार क्षमता की गौशालाएं निर्मित की जा रहीहै प्रदेश में गौशालाओं को प्रति गौ माता ₹20 के स्थान पर अब ₹40 रुपए अनुदान दिया जा रहा है प्रदेश में मेट्रोपॉलिटन सिटी पर कार्य किया जा रहा है उज्जैन इंदौर नागदा बड़नगर मक्सी देवास आदि क्षेत्रों को मिलाकर एक एकीकृत मेट्रोपॉलिटन सिटी का निर्माण किया जा रहा है इसी प्रकार की मेट्रोपॉलिटन सिटी भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर नर्मदा पुरम आदि क्षेत्र को मिलाकर बनाई जाएगी इसके पश्चात जबलपुर तथा ग्वालियर पर भी कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया विधायक अनिल जैन कालूहेडा,महापौर मुकेश टटवाल,निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न नागरिक संगठन शिक्षा जगत लायंस क्लब खेल संगठन संस्कार भारती चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारी संगठन आदि की ओर से मुख्यमंत्री डॉ यादव का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव शोक की होली में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, के साथ ही समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों कुलदीप पांचाल, कार्तिक मिश्रा , गोपाल अग्रवाल, सुनील सारवान, गिरीश शास्त्री, मुक्तक गोस्वामी, राजाराम यादव, दिलीप परमार और जगदीश पांचाल,दीपक शर्मा के निवासों पर पहुंचकर रंग अर्पित कर ढांढ़स बंधाया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा बड़नगर रोड़ स्थित, श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में आयोजित “होली के रंग ,साधु संतो के संग” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन और प्रदेश के अन्य धार्मिक नगरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी की जा रही है।इसी के साथ हम संपूर्ण प्रदेश में गौशालाओं को बढ़ावा दे रहे है और दूध उत्पादन पर भी बोनस दिया जाएगा, इससे शराब की जगह दूध को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव होली पर्व पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा बड़नगर रोड़ स्थित श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में आयोजित “होली के रंग ,साधु संतो के संग” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। ढोल, डमरू, वेद ऋचाओं की गूंज के बीच कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र पूरी जी महाराज ने गुलाल लगाकर होली की मंगलकामनाएं दी। कार्यक्रम में कई महामंडलेश्वर, अखाडों के संत महंत,जन प्रतिनिधि मिडिया साथी शामिल हुए। शनिवार को मुख्यमंत्री पुलिस लाईन में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मातृशक्ति महिला पुलिसकर्मियो को मिठाई खिलाकर मंगलकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रदेश ने गत दिवस आज तक का सबसे बड़ा 4 लाख 21 हजार करोड का बजट प्रस्तुत किया है। बजट में कोई नया कर जनता पर नहीं थोपा गया है। बजट में पुलिस कर्मियो के लिए नए वाहनो की स्वीकृति,थानो के नवीन भवन,नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समाज विरोधी ताकतो से सामना करने के लिए पर्याप्त सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।मध्यप्रदेश शासन ने प्रत्येक जिले में पुलिस बैड कि पुन: स्थापना की और इसके लिए पदो का भी सृजन किया है। पुलिस बैड पुलिस का गर्व और गौरव है जो अपनी प्रस्तुति से 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रमों को गरिमा प्रदान करता हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सरकार ने गत दिवस 6600 से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती की हैं। 8500 से अधिक पुलिस कान्सटेबल और सबइन्सपेक्टर की नवीन भर्तिया भी शीघ्र निकाली जाएगी। हम सभी विभागो में भी भर्तिया निरंतर निकाल रहे है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इंदौर में सेवारत थाना प्रभारी श्री संजय पाठक का गत दिवस ड्युटी के दौरान निधन होने पर शोक व्यक्त किया और परमात्मा से उन्हे अपने श्री चरणो में स्थान देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पुलिस कर्मियो पर और पुलिस कर्मियो ने मुख्यमंत्री पर फूलो की बौछार कर उनके साथ होली खेली। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पुलिस सेवा में सेवारत मातृशक्तियो से चर्चा की और उन्हे मिठाई खिलाकर होली की मंगलकामनाए दी । कार्यक्रम के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया,विधायक अनिल जैन कालूहेडा,संभाग आयुक्त संजय गुप्ता,एडीजीपी उमेश जोगा,डीआईजी नवनीत भसीन,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, पुलिसकर्मी आदि उपस्थ्ति रहे।