तहरीके-तालिबान ने पाकिस्तानी सेना पर हमले की धमकी की, कहा- ये देश के लिए कैंसर, इसे सबक सिखाने के लिए आॅपरेशन चलाएंगे

ब्रह्मास्त्र इस्लामाबाद

पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के ट्रेन हाईजैक करने के बाद अब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान भी पाकिस्तान में हमलों की धमकी दे रहा है।

टीटीपी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना देश के लिए कैंसर है। इसे सबक सिखाने के लिए आॅपरेशन अल-खंदक चलाएंगे। इस आॅपरेशन के जरिए पाकिस्तानी सेना, सुरक्षा एजेंसियों और उनके सहयोगियों पर हमले किए जाएंगे। सेना के ठिकानों, सुरक्षा बलों और सरकारी संस्थानों को निशाना बनाया जाएगा। संगठन ने कहा कि पाकिस्तानी सेना बीते 77 साल से देश को बर्बाद कर रही है और वह इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा।

गुरिल्ला युद्ध और स्नाइपर ट्रेनिंग में जुटा टीटीपी
हमलों की धमकी देने के साथ ही टीटीपी ने खुलासा किया कि वह अपने लड़ाकों को आधुनिक हथियारों, गुरिल्ला युद्ध, स्नाइपर हमलों और आत्मघाती मिशन की ट्रेनिंग दे रहा है। टीटीपी ने बताया कि वह पाकिस्तानी सेना के शिविरों और ठिकानों को नष्ट करने के लिए अत्याधुनिक लेजर हथियारों का भी इस्तेमाल करेंगे।

Author: Dainik Awantika