परदेशीपुरा में होली पर हुई मारपीट में वकील पिता-पुत्रों पर दर्ज किए प्रकरण ने तूल पकड़ा
ब्रह्मास्त्र इंदौर
परदेशीपुरा में होली पर एक व्यक्ति से हुई मारपीट में वकील पिता-पुत्रों पर दर्ज किए गए प्रकरण ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। वकीलों ने पहले परदेशीपुरा थाने का घेराव किया, फिर हाईकोर्ट तिराहे पर ढाई घंटे चक्काजाम कर दिया। इस दौरान गुंडे बदमाशों की तरह आमजन से मारपीट की।
लॉ-एंड-आॅर्डर संभालने आए तुकोगंज टीआई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और कंधे के स्टार नोच लिए। बीच-बचाव में आए एसीपी सेंट्रल कोतवाली को भी धक्का दे दिया। टीआई पर नशे में होने के आरोप लगाए। ढाई घंटे पुलिस बेबस दिखी। अफसरों ने मारपीट करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर टीआई पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम खत्म करवाया।
होली पर शुक्रवार को परदेशीपुरा में कुलकर्णी का भट्टा के रहने वाले राजू उर्फ कालू गौड़ (50) का विवाद वकील अरविंद जैन, उनके बेटे वकील अपूर्व जैन और अर्पित जैन से हो गया था। दोनों में बच्चों के बीच रंग डालने को लेकर पहले बहस हुई थी। इसके बाद राजू एक्टिवा से वापस लौटा और वकीलों से गाली-गलौज की। इस दौरान वकील पिता-पुत्र ने उन्हें पीटा। इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया।
जब वकील पिता-पुत्र राजू को पीट रहे थे, उसी दौरान परदेशीपुरा थाने के एसआई दीपक जादौन, शोभाराम जाट, आरक्षक देवेंद्र सिंह, अनूप तिवारी, संतोष तिवारी और भूपेंद्र भदौरिया आए और विवाद कर रहे वकीलों से मारपीट की। इस घटना में पुलिस ने राजू उर्फ कालू गौड़ की रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वकील पिता-पुत्रों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया।
जिन पर केस, उनके आपराधिक रिकॉर्ड परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र रावत का कहना है कि होली के दिन राजू उर्फ कालू गौड़ (50) से मारपीट हुई थी। उसमें उनके हाथ की उंगली में फैक्चर है। फुटेज में मारपीट करने वाले आरोपी अपूर्व जैन पर 3, अरविंद जैन पर 5 और अर्पित उर्फ चिंटू पर 3 आपराधिक केस दर्ज हैं।