दैनिक अवंतिका उज्जैन।
फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रंजीत पारिवारिक लोगों के साथ रविवार को उज्जैन आए। इस दौरान वे महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचे। उन्होंने नंदीहॉल में बैठकर दर्शन पूजन किया। पंडे-पुजारियों ने मंत्रोच्चार कर उनका पूजन संपन्न कराया।
अभिनेता रंजीत को कौन नहीं जानता नई से लेकर पुरानी फिल्मों में वे विलेन के रोल में नजर आते हैं। मंदिर में दर्शन कर रंजीत बोले – बाबा के दरबार में आकर मैं अभिभूत हो गया हूं। रंजीत जैसे ही मंदिर के अंदर नंदीहॉल में पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग ई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को अलग कर उन्हें दर्शन करवाए।