दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर में रविवार को शहजादपुर से दर्शन करने आए आए भक्त विकास सोनी ने पंडित माधव पुजारी दिलीप गुरु की प्रेरणा से चांदी का जलपात्र भेंट किया। इस जलपात्र का वजन 3035 ग्राम है। उक्त जलपात्र भगवान महाकाल के मुख्य शिवलिंग के ऊपर जल अर्पण करने के लिए लगाया जाएगा। भक्त ने श्रद्धा के साथ उसे बनवा कर मंदिर में दान स्वरूप भेंट किया है।