दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर में रविवार को आए श्रद्धालु पुरुषोत्तम कुमार निवासी रांची झारखंड ने पुरोहित विपुल चतुर्वेदी की प्रेरणा से चांदी का एक मुकुट और दो नाग कुंडल अर्पित किए। यह दोनों आभूषण 1460 ग्राम चांदी से बने है। चांदी का मुकुट व नाग कुंडल भी भगवान महाकाल को समय-समय पर श्रृंगार के दौरान पहनाए जाते हैं। मंदिर समिति के लोगों ने चांदी की सामग्री प्राप्त कर दानदाता का सम्मान किया।