ट्रेन पर चढ़ने के बाद पकड़ी हाईटेंशन लाइन

उज्जैन। नागदा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक युवक पहले खड़ी ट्रेन पर चढ़ गया। लोग कुछ समझ पाते उसने ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों को पकड़ लिया, तभी धमाके की आवाज आई और युवक के शरीर से धुआं निकलने लगा। उसके कपड़े पूरी तरह जल गये थे। पूरा शरीर भी झुलसा था। कुछ देर तक वह ट्रेन के ऊपर ही तड़फता रहा। मामले की जानकारी मिलने पर नागदा जीआरपी मौके पर पहुंची, युवक को नीचे उतारा गया और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर उज्जैन चरक अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है। युवक का नाम पता सामने नहीं आया है। पता चला है कि युवक मानसिकरूप से बीमार है। जीआरपी उसके परिजनों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Author: Dainik Awantika