ब्रह्मास्त्र गया
बिहार के गया में बड़े भाई ने अपने ही छोटे सगे भाई की हत्या कर दी। धारदार हथियार हंसुआ से उसने गला रेत डाला। यह घटना गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में घटित हुई है। घटना के बाद आरोपित भाई फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
”बड़े भाई ने छोटे भाई पर हंसुआ से प्रहार कर गंभीर कर दिया था। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम उमाशंकर सिंह (35 वर्ष) है, जबकि घटना करने वाले बड़े भाई का नाम शिव शंकर सिंह है। घटना का कारण मटन खरीददारी के बीच विवाद और छोटे भाई का बीच बचाव करने को आना फिलहाल सामने आया है। पुलिस की अग्रतर कार्रवाई चल रही है।” – कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना।
जानकारी के अनुसार, मगध मेडिकल थाना के दुबहल गांव में लोग मटन की खरीदारी कर रहे थे। होली को लेकर खरीदने वालों की काफी भीड़ थी। इसी बीच शिव शंकर सिंह नाम का व्यक्ति अचानक आया और उसने मटन बेचने वाले से जल्दी से मटन देने को कहा। भीड़ के बीच मटन बेचने वाले शख्स ने शिव शंकर सिंह को थोड़ी देर रुकने को कहा। किंतु शिव शंकर सिंह को मटन लेने की जल्दबाजी थी। इसी बीच शिव शंकर ने वहां पर विवाद करना शुरू कर दिया और मटन की खरीददारी कर रहे लोगों को भगाना शुरू कर दिया। इस स्थिति के बीच शिव शंकर सिंह का छोटा भाई उमाशंकर सिंह बीच बचाव करने के लिए आया। उसने अपने बड़े भाई को समझाया, तो बड़े भाई ने उसे कहा कि तुम भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। छोटा भाई बड़े भाईके सामने यह कहते हुए आ गया कि लो मार दो। इसी बीच वह घटना हुई, जो किसी ने सोचा भी नहीं था। आवेश में बड़े भाई ने अचानक अपने हाथ में रहे हसुआ से छोटे भाई के गले पर वार कर दिया। हसुआ से गले पर वार होते ही उमाशंकर सिंह गिर पड़ा।