उज्जैन। मक्सीरोड ताजपुर फंटा पर सोमवार शाम बाइक और कार के बीच भिड़ंत हो गई। बाइक पर वृद्ध और शिक्षिका सवार थे। वृद्ध की मौके पर मौत हो गई थी। शिक्षिका की उपचार के दौरान सांसे थम गई। चालक कार छोड़कर भाग निकला था, जो उत्तरप्रदेश पासिंग थी।
पंवासा थाना एएसआई सीताराम भूरिया ने बताया कि शाम 4.30 बजे खबर मिली थी कि ताजपुर फंटा के पास बाइक और कार के बीच भिड़ंत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक के परखच्चे उड़ चुके थे, कार भी क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी। लोगों ने बताया कि बाइक पर एक वृद्ध और महिला सवार थे। दोनों को 108 एम्बुलेंस से चरक अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनास्थल पर जांच के बाद चरक अस्पताल पहुंचने पर सामने आया कि बाइक सवार वृद्ध और महिला की मौत हो चुकी है। दोनों की पहचान करने पर सामने आया कि वृद्ध तराना तहसील के ग्राम कनासिया का रहने वाला उमाशंकर पिता रणछोड़लाल बाघेला 73 वर्ष है। महिला के संबंध में पता करने पर सामने आया कि वह उज्जैन की रहने वाली है और ग्राम कनासिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सुनीता तोमर है। उमाशंकर के परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। उन्होने बताया कि खेती किसानी का काम करते थे और गांव में किराना दुकान है। 2 बेटे है। एक दुकान संभालता है, दूसरा आर्मी में है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद उमाशंकर वाघेला का शव परिजन कनासिया लेकर रवाना हो गये थे। शिक्षिका के परिजनों की तलाश जारी थी। रात 8 बजे के लगभग पता चला कि राज रॉयल इंक्वेल में मकान है। पति से अलग रहती थी। पिता विवेकानंद कालोनी के आसपास रहते है और शहीद पार्क के समीप दुकान चलाते है। पुलिस को सुनीता के पास मिले बेग से एक डायरी मिली थी, जिसमें पापा नाम से दर्ज नम्बर पर एएसआई सावित्री काटार ने कॉल किया, लेकिन मोबाइल में इनकमिंग सेवा बंद थी। विद्यालय के पूर्व शिक्षक जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होने परिजनों की तलाश में कुछ लोगों को कॉल किया। रात 8.30 बजे परिजन पंवासा थाने पहुंच गये थे। पुलिस का कहना था कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा। बताया जा रहा है कि शिक्षिका विद्यालय की छुट्टी होने पर घर लौटने के लिये वाहन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान वृद्ध उमाशंकर बाइक से उज्जैन आ रहे थे। शिक्षिका ने लिफ्ट ली थी। पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे का कहना था कि दुर्घटना मामले में परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें।
दुर्घटना में बाइक सवार युवक की कटी गर्दन
महिदपुर थाने से 12 किलोमीटर दूर सोमवार शाम भयावह दुर्घटना हुई। बाइक सवार युवक की ट्रेक्टर-ट्राली से टक्कर हुई। युवक ट्राली से टकराया था, जिसकी गर्दन कटकर दूर जा गिरी। सड़क पर खून फैल गया, दुर्घटना देख लोग दहशत में आ गये। थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम ठिकरिया में दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी। मृतक बाइक सवार युवक के पास मोबाइल मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान दरबार पिता मोहनसिंह 35 वर्ष निवासी ग्राम झूटावद महिदपुर रोड के रूप में हुई। परिजन को सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। ट्रेक्टर-ट्राली का जप्त किया गया है। चालक का पता लगाया जा रहा है।