उज्जैन। स्कार्पियों चोरी में फरार अरोपी का सुराग पुलिस को मिल गया है। आरोपी राजस्थान पुलिस की हिरासत में है। जिसे प्रोटेक्शन वारंट पर पूछताछ के लिये उज्जैन लाया जायेगा। राजस्थान पुलिस पर प्राणघातक हमला करने के आरोप में उसे दौसा राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के महावीर बाग से 10 जनवरी को विजय आंजना की स्कार्पियों चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी चोरी करने वाले की तलाश शुरू की थी। स्कार्पियों राजस्थान के पापडदा में लावारिस हालत में मिलना सामने आया था। जिसकी बरामदगी के लिये नानाखेड़ा पुलिस राजस्थान पहुंची थी। लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया था। अब खबर सामने आई है कि राजस्थान के नागल थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशिटर बदमाश मुल्कराज मीणा को हिरासत में लिया है। उसने कुछ समय पहले राजस्थान पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। पूछताछ में उसने उज्जैन से गाडी चोरी करना कबूल किया है। बताया जा रहा है कि मुल्कराज मीणा अंतर्राज्यीय चोर है। वह स्कार्पियों और थार गाड़ी चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता है और नेपाल, कश्मीर, पंजाब में ठिकाने लगा देता है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी के कई संगीन मामले दर्ज है। मामले में नानाखेड़ा थाना एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि गाड़ी चोरी के आरोपी का पता चला है। राजस्थान पुलिस की हिरासत में है। उसे कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराकर पूछताछ के लिये उज्जैन लाया जायेगा।