दर्ज कराई शिकायत, मंदिर के लॉकर में मिला बेग

उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर पहुंचा श्रद्धालु अपना बेग रखकर भूल गया। नहीं मिलने पर थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो बेग मंदिर के लॉकर में रखा होना सामने आया।
उत्तरप्रदेश के मुस्तफाबाद से कृष्णकांत पिता वेदराम भारद्वाज 31 वर्ष भोपाल के रहने वाले 2 परिचितों के साथ रविवार को मंगलनाथ मंदिर दर्शन करने ई-रिक्शा से पहुंचा था। उसने अपना एक बेग रिक्शा में रखा और दूसरा बेग लेकर मंदिर में चला गया। मंदिर समिति ने बेग लेकर गर्भगृह में जाने से रोक दिया। कृष्णकांत ने बेग मंदिर परिसर में रख दिया। कुछ देर बाद वापस लौटा तो रिक्शा चालक सोता मिला। वही रिक्शा में एक बेग रखा होने और दूसरा नहीं मिलने पर उसने चोरी का आरोप लगा दिया। वह मंदिर में रखा बेग भूल गया था। रिक्शा चालक से काफी देर बहस करने के बाद उसने चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की। प्रधान आरक्षक अशोक गौड़ मंदिर पहुंचे, उन्होने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें श्रद्धालु बेग लेकर मंदिर में जाता दिखाई दिया। मंदिर में पूछताछ करने पर पता चला कि किसी श्रद्धालु ने अपना बेग मंदिर परिसर में छोड़ दिया था। जिसे एक व्यक्ति द्वारा मंदिर के काउंटर पर जमा कराया था। बेग को सुरक्षित लॉकर में रखा गया है। पुलिस ने बेग मिलने पर श्रद्धालु को बुलाया। लेकिन वह सोमवार को नहीं आ पाया। प्रधान आरक्षक गौड़ ने बताया कि मंगलवार को श्रद्धालु के आने पर बेग वापस लौटाया जायेगा। बेग में 18 सौ रूपये, मोबाइल चार्जर और कपड़ो के साथ महत्वपूर्ण बैंक और परिचिय संबंधित दस्तावेज रखे हुए है।

Author: Dainik Awantika