हत्या में शामिल 6 आरोपित गिरफ्तार,हिरासत में आया एडवाईजरी कंपनी का आरोपी

उज्जैन। होली की शाम संजयनगर में हुई रोहित डोडियार की हत्या में शामिल 6 आरोपितों की गिरफ्तारी सोमवार को नीलगंगा पुलिस द्वारा की गई। हत्या में शामिल रहे विकास उर्फ कुडी सांडिया, आकश उर्फ चंचल सांडिया, राकेश सांडिया, साहिल उर्फ सागर, दक्ष उर्फ करण सहित एक नाबालिग को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि अब मामले में अमन, अंकित, पियुष, इरशाद के साथ रोहित सांडिया की गिरफ्तारी शेष है। रोहित सांडिया अस्पताल में भर्ती है। उसे मृतक रोहित डोडियार के साथियों ने विवाद होने पर चाकू मारे थे। उसकी ओर से प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक की ओर से प्राणघातक हमले में 4 आरोपितों को रविवार दोपहर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं सोमवार को एक नाबालिग की गिरफ्तारी की गई है। दोनों गुटो के 11-11 आरोपी अब तक सामने आ चुके है। कुछ आरोपितों के नाम ओर बढ़ सकते है। उज्जैन। 10 जनवरी को माधवनगर और नीलगंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एडवाइजरी कंपनी के आॅफिसों पर दबिश देकर कंपनी से जुड़े लोगों को पकड़ा था। एडवाइजरी के नाम पर लोगों से डीमेट अकाउंट खुलवाकर धोखाधड़ी की जा रही थी। माधवनगर पुलिस ने 2 माह से फरार चल रहे मनी मेगनेट कंपनी के एक आरोपी विवेक पिता विजयदास निवासी बिरलाग्राम को सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया। एसआई सालगराम चौहान ने बताया कि मामले में अब एक आरोपी मुकेश मालवीय की तलाश है। अब तक आधा दर्जन एडवाइजरी आफिस संचालित करने वालों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Author: Dainik Awantika