ब्रह्मास्त्र महिदपुर रोड
ग्राम झुटावद के दरबार सिंह 35 वर्ष की अपने गांव से झार्ड़ा गांव की और जाते वक्त ठीकरिया फंटे (मोड़) के समीप ट्रैक्टर से टकराने पर दर्दनाक मौत हो गई। मोटरसाइकिल तथा ट्रैक्टर की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दरबार सिंह का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा।
झार्डा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर मृत दरबार सिंह का शव सरकारी अस्पताल महिदपुर पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी तथा परिजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जहां सोमवार की रात्रि में उसका अंतिम संस्कार किया। पिता इस दर्दनाक दुर्घटना को देखकर बेहोश हो गये जिन्हें उनके परिजनों ने संभाला।