इंदौर की गेर के लिए 370 लोगों ने छतें बुक कराई

टैंकरों से उड़ेगा 25 हजार किलो गुलाल-रंग, 75 साल पहले मिसाइल से हुई थी शुरूआत

ब्रह्मास्त्र इंदौर

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रंगपंचमी पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध पारंपरिक गेर बुधवार को निकलेगी। करीब 3 किलोमीटर लंबी गेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव, एनआरआई सहित लाखों लोग शामिल होंगे। इसमें लाखों लीटर पानी और हजारों किलो गुलाल-रंग लोगों पर उड़ाया जाएगा। नाच-गाने के लिए डीजे रहेंगे।

इस बार तीन गेर और एक फाग यात्रा निकलेगी, 370 लोगों ने छत बुक कराए हैं। राजवाड़ा को ढका गया है, ताकि रंगों के कारण वह खराब न हो। आयोजकों से लेकर प्रशासन, सभी ने गेर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस ने एरिया को सेक्टर में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किए हैं। हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Dainik Awantika