समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुँचाना ध्येय- दतीगाव

रुनिजा। विकास ही हमारा मुख्य ध्येय हैं । हम समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहते है । उद्यानिकी , प्रधानमंत्री सड़क योजना , तालाब निर्माण , रतलाम का नमकीन क्लस्टर , घर -घर जल जैसी योजना का लाभ सभी को मिल रहा हैं। मुंबई – दिल्ली 8 लाइन हाइवे का सबसे ज्यादा लाभ मालवा क्षेत्र को होगा । इस हाइवे से हम मात्र 6 घंटे में दिल्ली मुंबई की यात्रा कर लेंगे ।
उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के उद्योग मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तिगांव ने निकटस्थ ग्राम रत्तागढ़ खेड़ा में सप्त दिवसीय तेजाजी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में व्यक्त किए । कार्यक्रम के पूर्व आपने यज्ञनारायण की पूजा अर्चना कर प्रधानाचार्य श्री विजय अग्निहोत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा , पूर्व विधायक मथुरालाल डामर ,कृषि आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व धमार्लुजन उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में सरपंच दरबारसिंह राठौर ने अतिथियों का साफा बांधकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । निरंजन व्यास ने काछी बड़ौदा रत्तागढ़ खेड़ा मार्ग,आयुर्वेदिक औषधालय व कुड़ी पाड़ा तालाब के निर्माण की मांग रखी । कार्यक्रम का संचालन अशोक वैष्णव ने किया।